मंगलवार, 23 मार्च 2010

ऑफिस 2007 की फाइल्स को ऑफिस 2003 में कैसे देखें

आज में आप लोगों को एक ऐसी टिप्स बताने जा रहा हूँ जो की एम एस ऑफिस 2007 व 2003 की कॉम्पेटिबिलिटी प्रोब्लम हल है। दोस्तों आप जानते ही हैं की ऑफिस 2003 अपने विभिन्न प्रोग्रामों के लिए पुराने फाइल एक्सटेंशन का प्रयोग करता है जैसे - वर्ड के लिए .doc  , एक्सल के लिए .xls आदि ; जबकि ऑफिस 2007 के सारे प्रोग्राम्स के फाइल एक्सटेंशन अलग हैं जैसे - वर्ड के लिए .docx , एक्सल के लिए .xlsx आदि।

क्यों ऑफिस 2007  ऑफिस 2003 से नया संस्करण है अतः आप ऑफिस 2007 में ऑफिस 2003 की फाइल्स को आसानी से देख सकते हैं लेकिन अगर आप ऑफिस 2007 की फाइल्स को ऑफिस 2003 में खोलना चाहें तो ये एक कॉम्पेटिबिलिटी प्रॉब्लम बन जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप किसी भी ऑफिस संस्करण की फाइल्स को किसी भी ऑफिस संस्करण में देख सकते हैं क्यों की माइक्रोसाफ्ट इसके लिए फ्री ऑफिस कॉम्पेटिबिलिटी पैक दे रहा है जिसके जरिये आप ऑफिस 2007 की सभी फाइल्स को ऑफिस 2003 में कन्वर्ट कर सकते हैं , फ्री ऑफिस कॉम्पेटिबिलिटी पैक को डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को विजिट करें -
http://www.microsoft.com/downloads/details.aspx?FamilyId=941b3470-3ae9-4aee-8f43-c6bb74cd1466&displaylang=en
इसके अलावा दोस्तों इस काम को अन्य थर्ड पार्टी प्रोग्राम्स का प्रयोग करके भी किया जा सकता हैं पर दोस्तों फ्री ऑफिस कॉम्पेटिबिलिटी पैक ज्यादा भरोसेमंद है।

1 टिप्पणी: