दोस्तों अगर आप मोबाइल इन्टरनेट अथवा यूएसबी इन्टरनेट कनेक्शन लेने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों की जानकारी अवश्य होनी चाहिए, नहीं तो आपको बहुत पछताना पड़ेगा। मैं यहाँ उन्ही कुछ बातो को आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूँ।
ये बातें निम्न हैं -
1. आपको पता होना चाहिए की मोबाइल इन्टरनेट अथवा यूएसबी इन्टरनेट कनेक्शन कितने तरह के होते हैं-
3. इसके बाद आपको अपने लिए सबसे सस्ते और हाई स्पीड मोडेम का चुनाव की जरूरत है। आप किस मोडेम का चुनाव करे ये यहाँ से जाने -
अंत में मेरा सुझाव यही है की मोबाइल को मोडेम के रूप में प्रयोग करें या BSNL EVDO खरीदें, नहीं तो आपको बहुत पछताना होगा।
दोस्तों कमेन्ट कर अपना सुझाव भी दें।
ये बातें निम्न हैं -
1. आपको पता होना चाहिए की मोबाइल इन्टरनेट अथवा यूएसबी इन्टरनेट कनेक्शन कितने तरह के होते हैं-
- GSM GPRS ( Eg. Airtel, Aircel, Idea, Bsnl etc Mobile GPRS)
- GSM GPRS with EDGE (Eg. Idea net setter)
- CDMA 1X (Eg. Reliance CDMA 1X, MTS MBrowse, Tata Photon Whiz)
- CDMA EVDO (Eg. Reliance NetConnect Broadband Plus, MTS MBlaze, Tata Photon Plus, BSNL EVDO)
- 3G Data Connection (Eg. BSNL 3G data Card)
3. इसके बाद आपको अपने लिए सबसे सस्ते और हाई स्पीड मोडेम का चुनाव की जरूरत है। आप किस मोडेम का चुनाव करे ये यहाँ से जाने -
- अगर आप केवल ब्राउजिंग के लिए मोडेम लेना चाहते हैं तो मोबाइल को मोडेम के रूप में प्रयोग करें इससे सस्ता और बढ़िया मोबाइल इन्टरनेट कनेक्शन कोई नहीं (खर्चा लगभग Rs.98 मासिक) ......और यदि आप य़ूएसबी मोडेम लेने पर ही अडिग हैं तो पहला विकल्प है MTS MBROWSE , क्यों की अगर आप इसमें कोई मासिक पैक भी नहीं डलबायें तो भी इन्टरनेट का प्रयोग कर सकते हैं जबकि अन्य मोडेम में पहले कोई मासिक पैक डलबाना जरूरी है।
- यदि आप इन्टरनेट पर ज्यादा डाउनलोडिंग करते हैं, वीडियो देखते हैं, वीडियो चैट करते हैं तथा अन्य वो काम जो केवल हाई स्पीड ब्रोड्बैंड कनेक्शन द्वारा ही संभव हैं वो करना चाहते हैं, तो आपके लिए BSNL EVDO ज्यादा बेहतर है क्यों की इसमें अनलिमिटेड इन्टनेट मात्र Rs.750 की मासिक शुल्क पर प्रयोग किया जा सकता है जबकि अन्य किसी भी हाई स्पीड डाटा कार्ड में अनलिमिटेड इन्टनेट की सुविधा नहीं है। ध्यान दें मैंने यहाँ आपको BSNL EVDO का सुझाव दिया है ना की BSNL 3G DATA CARD का , क्यों की BSNL 3G DATA CARD में भी अनलिमिटेड इन्टरनेट की सुविधा नहीं है।
अंत में मेरा सुझाव यही है की मोबाइल को मोडेम के रूप में प्रयोग करें या BSNL EVDO खरीदें, नहीं तो आपको बहुत पछताना होगा।
दोस्तों कमेन्ट कर अपना सुझाव भी दें।
मैं पिछले दो साल से बीएसएनएल ईवीडीओ प्रयोग कर रहा हूँ. और सेवा ठीक-ठाक है. अभी इस पर 3.1 एमबीपीएस की गति अपग्रेड की जा रही है और नेशनल रोमिंग भी. जाहिर है, इससे सस्ता और कोई नहीं. वैसे, स्टैंडबाई के रूप में रिलायंस सीडीएमए मोबाइल इंटरनेट एक बेहतरीन विकल्प है. इसकी नेशन वाइड कनेक्टिविटी और स्पीड कमाल का है - जिसका कोई मुकाबला नहीं. हालांकि यह थोड़ा महंगा है.
जवाब देंहटाएं@Raviratlami
जवाब देंहटाएंआप जैसे महान ब्लॉगर की इस छोटो से ब्लॉग पर कमेन्ट पढ़ कर बहुत अच्छा लगा।
रवि जी हांलाकि रिलायंस की सेवाएं ठीक है पर यदि आप Reliance CDMA 1x का प्रयोग करते है तो आपको कोई न कोई पैक पहले डलवाना होगा, उसके बाद ही आप नेट यूज कर पाएंगे लेकिन MBrowse में ऐसा नहीं है, इसमें आप सीधे ही बिना मासिक पैक डलबाये ही नेट यूज कर सकते हैं..........और दूसरी बात Reliance NetConnect Broadband Plus में कोई भी unlimited plan नहीं है जो की नेट पर वीडिओ देखने के लिए होना बेहद जरूरी है।
धन्यवाद
भाई.... बहुत अच्छी जानकारी दी है.... धन्यवाद....
जवाब देंहटाएं@Shekhar Kumawat
जवाब देंहटाएंशेखर जी आप की बातों से पता चलता है की आपको BSNL EVDO की सेवा पसंद नहीं है?
आपने लिखा है की 25 -30 दिन बाद पूरे दिन में 2 -3 घंटे बंद रहता है, आप मुझे यह बतायें की इंडिया का ऐसा कौनसा नेटवर्क है जिसमे 25-30 दिन में थोड़ी बहुत प्रॉब्लम भी नहीं आती हो ?
यह प्रॉब्लम सभी नेटवर्क में आ सकती है ......आपने तो इसमें 25 -30 दिन बाद पूरे दिन में 2-3 घंटे बंद रहने की प्रॉब्लम बतायीं है जब की अन्य नेटवर्क में तो ये समस्या 24 से 72 घंटे तक बनी रहती है
मैं स्वयं BSNL EVDO का ग्राहक रह चूका हूँ मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है.....
बहुत ही काम की जानकारी दी है आपने! और आपकी सिफारिश तो और भी उत्तम है।
जवाब देंहटाएंहिन्दी ब्लोगिंग में ऐसे काम ही की जानकारी की अत्यन्त आवश्यकता है, उम्मीद है कि आपके ब्लोग से ऐसे ही अन्य महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी प्राप्त होती रहेंगी।
बहुत बढ़िया और काम की जानकारी दी है आपने ! हम तो एयरटेल का ब्रॉडबैंड इस्तेमाल करते है पिछले चार साल से आजतक एक दिन तो क्या एक घन्टे भी ख़राब नहीं हुआ | और है भी सस्ता 500/-रु में अनलिमिटेड :)
जवाब देंहटाएं@RatanSinghSekhawat
जवाब देंहटाएंरतन जी मैं आपसे सहमत हूँ।
मैंने यहाँ मोबाइल इन्टरनेट की बात की थी जाहिर है कभी कभी इसमें प्रॉब्लम आ सकती है।
आप ब्रॉडबैंड की बात कर रहे हैं तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन का तो कोई मुकाबला ही नहीं .......
सुनील जी
जवाब देंहटाएंमुझे नेट का यूज डेस्क टॉप से करना है कम कीमत में क्या बढ़िया पडेगा ?
५०० रुपये में एयरटेल का अनलिमिटेड प्लान अभी इलाहाबाद में शायद उपलब्ध नही है
अभी BSNL सिम नोकिया ५८०० से यूज कर रहे हैं २७५ में अनलिमिटेड प्लान है मगर बहुत बहुत बहुत स्लो है :(
BSNL ब्रॉडबैंड इस्तेमाल ७५० में अनलिमटेड थोड़ा महँगा लगता है :)
venuskesari@gmail.com
Sunil ji.ye bsnl ka evdo kya hai?
जवाब देंहटाएंI live at rewa mp but use to go to Allahabad some times.You have told about mobile using for internet uses.How it may be possible?Mbowse ki jankari dijiyega.Though I have VSNL unlimited broadband connection of 750/month but it gives 100mb speed at rewa averege.
what about relience cdma mobile broad band and what is tarrif for the purpose?
waiting for yr advice.
dr.bhoopendra
रवि जी हैं ही ऐसे.. छोटे बड़े का भेद भुला कर सभी को पढते हैं.. :)
जवाब देंहटाएंऔर हाँ, लेख बढ़िया लगा.. शायद भविष्य में काम आये..
बहुत ही सार्थक पोस्ट एवं टिप्पणियाँ
जवाब देंहटाएंसुनील जी
आप बहुत ही बढ़िया काम कर रहे है, हम तो फिलहाल "एयरसेल" के भरोसे है, सबसे स्लो है | अब BSNL या Airtel का प्लान लेने की सोच रहे है |
आपकी यह पोस्ट बहुत ही बेहतरीन पोस्ट है इस प्रकार की पोस्ट जिसमें टिप्पणी में बहुत सी काम की बाते निकल कर आती हो कम ही मिलती है | मै पहले बीएसएनएल का निक कार्ड इस्तेमाल करता था जिसे आप ३जी डाटा कार्ड बता रहे है | इसमें १५६ के बी पी एस की गति वास्तव में ही मिलती थी | पोस्ट पद कनक्शन था जिसमें २७५ रू. महीने का बिल आता था | लेकिन उसकी जगह अब एयर तेल का ९८ रुपये वाला प्लान काम में लेता हूँ जिसमें कभी भी डाटा २ जी बी से ज्यादा काम में ले ही नहीं पाया | एक समस्या डाटा कार्ड के साथ जरूर रहती है की आप उसका दूसरी कंपनी के साथ काम में नहीं ले सकते है | इसको खरीदने का मतलब है की आप उसी कंपनी के साथ बध गए |
जवाब देंहटाएंअपके फंडे बहुत काम के होते हैं। मेरे पास भ्श्ण्ळ का ब्राद्ब्बैंद क्नेक्शन है। 600 पर मंथ बडिया चल रहा है। धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी जानकारी पर मैं कन्फ़्युज कर गया. मैं एक साल से रिम का सीडीएम प्रयोग कर रहा हुं और बहुत मंहगा है. ८०१ महीना. स्पीड भी कम २५६ केबीपिस. क्या करु.
जवाब देंहटाएं@अरूण साथी
जवाब देंहटाएंiske bajay aap mobile ko as a modem use karke airtel ya aircel ka Rs.98 wala GPRS plan le sakte ho....
बहुत बढ़िया उपयोगी जानकारी दी है आपने शुभकामनायें
जवाब देंहटाएंaab BSNL Data Card me bhee Unlimited plan hai Rs.274/- ka.es samay speed bhee sahi hai.
जवाब देंहटाएं