मंगलवार, 2 नवंबर 2010

इंटरनेट से आमदनी का सरल व उपयोगी तरीका

अगर आप इंटरनेट से आमदनी के बहुत से तरीके आजमाकर थक गए हैं तो इस तरीके को भी आजमा के देखिये। मैं जिस तरीके की बात यहाँ कर रहा हूँ उसमे ज्यादा तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है। बस आपके पास जो कुछ भी सार्थक इन्फोर्मेशन है उसे अन्य लोगों के साथ शेयर करना है।

दोस्तों आपने रेवेन्यु शेयरिंग साइट्स (जैसे- ISC: India Study Channel आदि) के बारे में तो सुना ही होगा। ये साइट्स आपको अपनी साइट पर कुछ नयी इन्फोर्मेशन, आर्टिकल, रिसोर्स आदि पोस्ट करने की सुविधा देती हैं, तथा उस पोस्ट विशेष से सम्बंधित इन साइट्स को होने वाली आमंदनी का कुछ हिस्सा यूजर को मिलता है। यही नहीं आप चाहें तो खुद के एडसेंस एड  भी आप अपनी पोस्ट पर लगा सकते हैं जो की वास्तव में गूगल से अप्प्रूवड होता है। वैसे तो अन्य और भी साइट्स हैं जो ये सुविधा देती हैं पर ISC (India Study Channel) सबसे ज्यादा प्रचलित है। ISC पर अपने आर्टिकल पोस्ट करने का सबसे बड़ा फायदा यहाँ आने वाले विजिटर्स है। India Study  Channel  पर रजिस्टर होने के लिए यहाँ विजिट करें-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें