गुरुवार, 7 अप्रैल 2011

उबुन्टू लिनक्स में .bin फाइल्स को कैसे इंस्टाल करें

मैं पिछले कुछ महीनों से समयाभाव  के कारण ब्लोगिंग के लिए समय नहीं निकाल सका, आज सोचा क्यों न एक पोस्ट लिख कर अपने पुराने मित्रों से फिर से जुडा जाए। तो आइये प्रमुख बात शुरू करते हैं, जो लोग डेबियन आधारित लिनक्स का प्रयोग करते हैं वो .deb वाले पैकेज या सोफ्टवेयर  को आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं परन्तु बात जब .bin फाइल्स वाले सोफ्टवेयर या पैकेज की होती है तो बहुत कम ही लोग ऐसा कर पाते हैं

आप .bin फाइल्स वाले सोफ्टवेयर या पैकेज को इस तरह से इन्स्टाल कर सकते हैं -
  • सबसे पहले उबुन्टू टर्मिनल को खोलें (Applications > Accessories > Terminal)
  • अब टर्मिनल से cd कमांड के जरिये उस फोल्डर तक पहुँचे जहां आपकी .bin फ़ाइल सेव है, जैसे की अगर आपकी .bin फ़ाइल Desktop पर सेव है तो कमांड दें-   cd Desktop  (याद रखें कमांड तथा फ़ाइल का नाम दोनों ही केस सेंसिटिव हैं) 
  • इसी तरह से आप अन्य जगहों पर (जहाँ आपकी फ़ाइल सेव है) जा सकते हैं- cd location
  • एक बार आप फाइल लोकेशन तक पहुँच गए, तो अब आपको उबुन्टू द्वारा इसे execute करने की permission देनी  होगी, ऐसा आप इस तरह से कर सकते हैं- टाइप करें sudo chmod +x filename.bin और एंटर की दबाएँ
  • अब आपकी .bin फ़ाइल इन्स्टाल होने के लिए तैयार हैं बस एक अंतिम कमांड दें - ./filename.bin और एंटर की दबाकर स्क्रीन पर आ रहे निर्देशों का पालन करें
यहाँ ध्यान दें filename आपकी .bin फ़ाइल का नाम है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें