जी हाँ दोस्तों जैसा टाईटल में लिखा है वो सही है, क्यों की अब माइक्रोसाफ्ट आपके लिए विंडोज एक्स-पी की असली सीडी मुफ्त में भेज रही है। इसलिए दोस्तों सोचना कैसा अगर हमें विंडोज एक्स-पी ओरिजिनल सीडी फ्री में मिल रही है तो हम पाईरेटेड से काम क्यों चलायें।
अपनी फ्री सीडी आर्डर करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें -
पर दोस्तों एक बात नहीं भूलें की यह सीडी तो बिलकुल मुफ्त है पर इसका शिपिंग चार्ज आपको देना पड़ेगा, भारत में इस सीडी को मंगाने का शिपिंग चार्ज लगभग 469 रुपये है।
अपनी फ्री सीडी आर्डर करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें -
पर दोस्तों एक बात नहीं भूलें की यह सीडी तो बिलकुल मुफ्त है पर इसका शिपिंग चार्ज आपको देना पड़ेगा, भारत में इस सीडी को मंगाने का शिपिंग चार्ज लगभग 469 रुपये है।
ये तो बढ़िया जानकारी है |
जवाब देंहटाएंधन्यवाद
ये टिप्पणी करते समय जो "वर्ड वेरिफिकेशन" आता है उसे हटा दीजिए तो बढ़िया रहेगा |
@राहुल जी
जवाब देंहटाएंराहुल जी में जान सकता हूँ की आपको वर्ड वेरिफिकेशन से परेशानी हो रही होगी पर क्या करें इन्टरनेट पर स्पैमर्स से भी तो बचना है ?
@माणिक जी
आपके ढेर सारे प्यार के लिए आपका शुक्रिया
Anek shubhkamnaon sahit swagat hai..
जवाब देंहटाएंSnehil swagat hai..
जवाब देंहटाएंहिंदी ब्लाग लेखन के लिए स्वागत और बधाई
जवाब देंहटाएंकृपया अन्य ब्लॉगों को भी पढें और अपनी बहुमूल्य टिप्पणियां देनें का कष्ट करें
इस नए चिट्ठे के साथ हिंदी ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंअसली नकली में क्या फर्क है | ९० प्रतिशत लोग तो नकली ही काम में ले रहे है |
जवाब देंहटाएं