दोस्तों मैंने इस पोस्ट को इसलिए प्रकाशित किया क्यों की आजकल ये सुविधा सामान्यतया उपयोग में ली जाने लगी है और यह अपने डाटा को वायरसों के हमले से सुरक्षित रखने का बेहतर तरीका है तथा इसके जरिये हम अपने डाटा को कहीं भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसे इन्टरनेट की भाषा में बैकअप ब्रीफकेस के नाम से भी जानते हैं।
बैकअप ब्रीफकेस का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की अगर डाटा हमारे कंप्यूटर में सेव होगा तो हमें हार्ड डिस्क सम्बन्धी गड़बड़ियों तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं आदि से डाटा नष्ट होने का भय रहता है और यदि अगर हम इसी डाटा का ऑनलाइन बैकअप ले लें तो हमें इन सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है।
इन्टरनेट पर आजकल ऐसी कई सेवाएं मौजूद हैं जो ऑनलाइन डाटा रखने तथा शेयर करने की सुविधा फ्री में देती हैं निम्न ऑनलाइन सेवाएं डाटा बैकअप रखने की सुविधा मुहैया कराती हैं-
दोस्तों मैं तो माइक्रोसाफ्ट लाइव स्काईड्राइव की सेवा का प्रयोग कर रहा हूँ।
बैकअप ब्रीफकेस का सबसे बड़ा फायदा यह भी है की अगर डाटा हमारे कंप्यूटर में सेव होगा तो हमें हार्ड डिस्क सम्बन्धी गड़बड़ियों तथा अन्य प्राकृतिक आपदाओं आदि से डाटा नष्ट होने का भय रहता है और यदि अगर हम इसी डाटा का ऑनलाइन बैकअप ले लें तो हमें इन सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है।
इन्टरनेट पर आजकल ऐसी कई सेवाएं मौजूद हैं जो ऑनलाइन डाटा रखने तथा शेयर करने की सुविधा फ्री में देती हैं निम्न ऑनलाइन सेवाएं डाटा बैकअप रखने की सुविधा मुहैया कराती हैं-
- माइक्रोसाफ्ट लाइव स्काईड्राइव : - 5GB फ्री स्पेस
- एड्राइव : - 50 GB फ्री स्पेस
- बाक्स डाट नेट : - 1 GB फ्री स्पेस
- माजी होम : - 2 GB फ्री स्पेस
दोस्तों मैं तो माइक्रोसाफ्ट लाइव स्काईड्राइव की सेवा का प्रयोग कर रहा हूँ।
सुनील जी बढ़िया जानकारी दी आपने
जवाब देंहटाएंवैसे इन सारी चीजों के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए |
पहले थोडा "स्काईड्राईव" यूज किया था |
वैसे 4shared भी सही है |
वर्ड वेरिफिकेशन से थोडा समय ज्यादा लग जाता है , आपने जो चिंता जताई थी ठीक वैसी ही आशंकाएं मेरी भी मन में थी जब मुझसे पहली बार "बर्ड वेरिफिकेशन" हटाने का अनुरोध किया गया था |
मेरे १ साल के छोटे से अनुभव में मुझे तो हिंदी ब्लॉग जगत "स्पैमर" जैसी कोई घटना मिली नहीं |
और शायद ही हिंदी के किसी ब्लॉग में "बर्ड वेरिफिकेशन" लगा हो |
खैर आपका फैसला आप पर सुरिक्षित है |
बढ़िया शुरुआत है आपकी ....
राहुल जी वर्ड वेरिफिकेशन हटा दिया है.....आपके अनुभव कि हम सराहना करते हैं इसलिए ...
जवाब देंहटाएंसुनील जी इस जानकारी के लिये धन्यवाद।
जवाब देंहटाएं