गुरुवार, 18 मार्च 2010

विंडोज बूटिंग के दौरान अपना बालपेपर दिखाएँ

जी हाँ अब आप विंडोज बूटिंग के दौरान विंडोज वेलकम स्क्रीन के स्थान पर अपनी इमेज दिखा सकते हैं इसके लिए आप इस विधि का प्रयोग कर सकते हैं -

प्रथम चरण : सबसे पहले अपनी इमेज या बालपेपर  तैयार करें जिसे आप वेलकम स्क्रीन पर दिखाना चाहते हैं इसे आप माइक्रोसाफ्ट पेंट कि सहायता से बना सकते हैं पर याद रखें इसे आप केवल बिटमैप इमेज फ़ाइल फॉर्मेट (.bmp) में ही सेव करेंगे
 तथा फ़ाइल की साइज (Resolution) कम से कम 800*600 रखेंगे।
द्वितीय चरण : रन कमांड खोलें "regedit"  टाइप करके enter दबाएँ (अब रजिस्ट्री एडिटर आपके सामने होगा)
अब रजिस्ट्री एडिटर में इस लोकेशन तक पहुंचे -
HKEY_USERS > DEFAULT > Control Panel > Desktop
अब यहाँ Desktop के अन्दर आपको एक वैल्यू मिलेगी "wallpaper"  , इस वैल्यू पर डबल क्लिक करके अपनी इमेज का पता यहाँ लिखें (Eg: C:\Wallpaper\xyz.bmp)
(नोट : अगर यहाँ आपको बालपेपर नाम की कोई वैल्यू नहीं मिलती है तो आपको wallpaper नाम की नयी स्ट्रिंग वैल्यू बनानी पड़ेगी और उसके name में बालपेपर का पता लिखना पड़ेगा)
तृतीय चरण : अंत में अब अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें, आपकी आँखों के सामने बूटिंग के दौरान आपके द्वारा बनाया हुआ बालपेपर दिखायी देगा।

(दोस्तों इस पोस्ट में मैंने इंग्लिश से बचने की काफी कोशिश की पर क्या करूँ टेक्नीकल वर्ड तो इंग्लिश में ही लिखने पड़ेंगे)

2 टिप्‍पणियां:

  1. कोई बात नहीं, आपने फिर भी काफी हिंदी के शब्द रख लिए है |
    जानकरी कमाल की है |
    वैसे ट्यून-अप युटिलिटी भी यही काम आसानी से कर देती है |
    tune-up

    जवाब देंहटाएं