वेब क्लिपिंग जीमेल का एक उपयोगी फीचर है, जिसके जरिये आप अपनी पसंद की साइट्स की ताजा अपडेट्स न्यूज के रूप में जीमेल में सीधे देख सकते हैं। आज मैं आपको अपने पसंद के ब्लॉग को वेब क्लिप्स के रूप में सेट करने के बारे में बताऊंगा।
अपने पसंदीदा ब्लॉग को जीमेल में वेब क्लिप्स के रूप में निम्न प्रकार से सेट किया जा सकता है -
अपने पसंदीदा ब्लॉग को जीमेल में वेब क्लिप्स के रूप में निम्न प्रकार से सेट किया जा सकता है -
- सबसे पहले जीमेल खोलें और फिर कार्नर में उपस्थित 'Settings' ऑप्शन पर क्लिक करें
- अब सैटिंग्स में निम्न चित्रानुसार 'Web Clips' ऑप्शन को चुने
- इसी चित्र का अगला पार्ट दिखिए, इसमें कुछ वेब क्लिप्स पहले से ही दी हुयी होंगी अगर आप उन्हें जरूरी नहीं समझाते तो 'Remove' ऑप्शन पर क्लिक कर उन्हें हटा दें (मेरी सलाह माने तो इन्हें हटाना ज्यादा उचित होगा)
- अब उपरोक्त चित्रानुसार 'Search by topic or URL' वाले टेक्स्ट बॉक्स में अपने ब्लॉग की फीड का यूआरएल लिखें (जैसे मेरे ब्लॉग फ़ीड का यूआरएल है - http://sunilkefande.blogspot.com/feeds/posts/default ) तथा सर्च बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने कुछ इस तरह से प्रदर्शन होगा-
- अंत में अब आपको केवल Add बटन पर क्लिक करना होगा। अब जीमेल खोलकर देखिये आपकी जीमेल में आपके ब्लॉग की ताजा ख़बरें या वेब क्लिप्स कुछ इस तरह से दिखेंगी-
इसी प्रकार से आप अपनी पसंद के अन्य ब्लॉग को भी जीमेल वेब क्लिप्स के रूप में सेट कर सकते हैं। अपनी कमेंट्स करके बताएं की आपको ये पोस्ट कैसी लगी।
इस नए चिट्ठे के साथ ब्लॉग जगत में आपका स्वागत है .. नियमित लेखन के लिए शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंबहुत ही बढ़िया
जवाब देंहटाएं