गुरुवार, 17 जून 2010

अपने ब्लॉग के नियमित विजिटर्स कैसे बनायें ?

एक ब्लॉग तब ही सफलता प्राप्त कर सकता है जब इसके नियमित विजिटर्स हों। सोचो अगर आपके ब्लॉग के  नियमित विजिटर्स नहीं हों और आपके ब्लॉग को अन्य  विसिटर्स भी विजिट नहीं करें तो क्या होगा ? वहीँ दूसरी तरफ यदि आपके ब्लॉग के नियमित विजिटर्स हैं तो उनमे से कुछ विजिटर्स आपके ब्लॉग पर जरूर विजिट करेंगे, चाहे आप ब्लॉग अपडेट करें या नहीं।

यहाँ मैं आपको कुछ तरीके बता रहा हूँ जो आपके ब्लॉग के नियमित विजिटर्स की संख्या को बढ़ाने में मदद करेंगे-
  • रोजाना या जल्दी से जल्दी नयी पोस्ट प्रकाशित करें। आप अगर रोजाना नयी पोस्ट नहीं लिख सकते हैं तो 2-3 दिन बाद लिखने की कोशिश करें।
  • अपने ब्लॉग में विभिन्न सब्सक्रिप्शन लिंक्स जैसे - ईमेल सब्सक्रिप्शन , फीड्स सब्सक्रिप्शन आदि लगायें।
  • अपने विजिटर्स के साथ संपर्क में रहें, उनके साथ मित्रता बढ़ाएं। यह काम आप अपने विसिटर्स की कमेंट्स तथा समस्याओं का उत्तर देकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
  • आपने जो आर्टिकल प्रकाशित किया है उसकी लिंक उसी दिन सोसिअल नेटवर्किंग साइट्स जैसे ट्विटर , फेसबुक आदि पर डाल दें , इससे आपको वहां से अनेकों विजिटर्स मिलेंगे।
इन तरीकों को आजमा कर देखें आपको जरूर सफलता मिलेगी।

12 टिप्‍पणियां:

  1. सबसे अहम् बात भूल गए. अच्छी पोस्ट लिखें ?

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने बहुत बढ़िया सलाह दी है |


    अपने विजिटर्स के साथ संपर्क में रहें, उनके साथ मित्रता बढ़ाएं। यह काम आप अपने विसिटर्स की कमेंट्स तथा समस्याओं का उत्तर देकर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।
    @ इस वाली सलाह को आजमाने पर लोग गुट बाजी का आरोप लगा देते है :)

    जवाब देंहटाएं
  3. पोस्ट की गुणवत्ता हो तो लोग आते ही हैं
    वैसे आपके बताये उपाय भी अपनाने चाहिये. पर ..
    @शेखावत जी
    गुटबाजी के आरोप का खतरा है

    जवाब देंहटाएं
  4. आभार तरीके बताने का.काम के हैं.

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्‍छे तरीके हैं .. जानकारी का आभार !!

    जवाब देंहटाएं
  6. @Ratan singh shekhawat
    शेखावत जी आप बता रहे हैं की लोग गुटबाजी का आरोप लगा देंगे ऐसा कुछ नहीं है क्यों की हम जिस जगह अपनी पोस्ट लिख रहे हैं वहां कोई एक दो आदमी नहीं हैं ...वहां तो अनेको लोग हैं.....और अगर ऐसा है भी तो हमें उससे कोई असर नहीं पड़ता है क्यों की ब्लोगिंग का एक मुख्य उद्येश्य अपनी विशेष कम्युनिटी बनाना भी है....

    @Voice of the people
    हाँ मैं आपसे सहमत हूँ, मैं एक अहम् बात जो की मिस्टर वर्मा जी बता रहे हैं उसे भूल गया हूँ.....

    आप सभी की टिप्पणियों के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  7. सही नुस्खे हैं।
    घुघूती बासूती

    जवाब देंहटाएं
  8. आपकी बात बिलकुल सही है जान पहचान से विजिटर की संख्या निसंदेह बढ़ती है

    जवाब देंहटाएं
  9. बिलकुल सही टिप्स ...एक्जाम चल रहे है ..थोडा समय मिला ..चले आये आपके चिट्ठे पर

    हाँ आपने बात की सोशल नेटवर्किंग साईट पर शेयर करने की ...बहुत बढ़िया सुझाव ..अब तो हिंदी में भी ऐसी ही साईट मौजूद है
    http://hi.indli.com/
    यूज करके देखना

    जवाब देंहटाएं
  10. अच्छी सलाह, जानकारी के लिए आभार।

    जवाब देंहटाएं